Aadhar card se loan kaise milta hai । 5000 हजार तक लोन पाए
नमस्कार दोस्तो आज के इस पोस्ट में आपको बताने वाले है aadhar card se loan kaise milta hai । 5000 हजार तक लोन पाए अगर आपको कोई इमर्जेंसी में पैसा चाहिए तो आप आधार कार्ड से लोन ले सकते है आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़े मैं सब बताने वाले है जैसे क्या चाहिए लोन लेने के प्रूफ और क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी कौन से app आपको लोन देगा आसानी से ये भी सब बताने वाले है
aadhar card se loan kaise milta hai । 5000 हजार तक लोन पाए
मैं सबसे पहले ये बता देता हु की आपको लोन के लिए दस्तावेज क्या मांगा जाएगा आप दोस्तो आसानी से ये सब करके लोन ले सकते जो भी app के बारे में बताऊंगा सब NBFC रजिस्ट्रार app के बारे में आपको बताऊंगा जो आपको बाद में तकलीफ न दे बहुत ऐसे app bhi महजूद है जो ऑनलाइन लोन देता है लेकिन जो NBFC app नही होगा आप उस से लोन कभी मत लेना क्योंकि ये आपको परेशान करेगा
Documents Kya kya लगेगा
1. आधार कार्ड तो लगेगा ही लगेगा और आपके आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए क्योंकि जब kyc होगा तब आपके मोबाइल पर Otp मैसेज आयेगा तब आपको ऑनलाइन kyc ho payega
2. Pan card दोस्तो लोन लेने के लिए आपको पान कार्ड होना भी जरूरी है क्योंकि पान कार्ड के माध्यम से आप लोन लेते है तो आपका लोन का details pan card से ही देख सकते है की आपके नाम पर कितना लोन है बिना पान कार्ड के कोई भी बैंक लोन नही देगा
3. Bank statement आपके पास काम से कम 6 months ka statement होना चाहिए इससे ये पता कर पाते है लोन देने वाले कंपनी की आप कमा रहे या नही
अगर ये सब आपके पास है तो आप लोन ले सकते है और अपना इमर्जेंसी का काम निकल पाएंगे आप जब भी लोन ले जब आपको पैसे की बहुत जरूरी हो ऐसे फिजूल का खर्च करने के लिए लोन मत ले क्यो की आपसे ये लोग बहुत इंटरेस्ट वसूलता है आपको तो पता ही है presonal लोन का इंटरेस्ट रेट ज्यादा होता है।
Konsa app se loan online best loan app
1.Branch App
2. True balance
3. Fibe App
4. Cashe
5. Ruppe Redee
आप इस app से आसानी से loa le sakte hai पैसा आपको 30 मिनट्स में आपके बैंक account me transfer कर देगा
0 टिप्पणियाँ